शिक्षक से 1.38 करोड़ ठगी में विदेशी समेत तीन दबोचे
लखनऊ, त्रिवेणी नगर निवासी शिक्षक नवीन सैमुअल से गिफ्ट भेजने के नाम पर 1.38 करोड़ के धोधाधड़ी के आरोपी नाइजीरियन समेत तीन को लखनऊ साइबर सेल ने नई दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महरौली से धोखाधड़ी करने के आरोपी एडबर्ड प्रधान, चेतन निम्बू और नाइजीरियन इश्वाने इमेका को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल ओनेल राय और विक्रम थापा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिफ्ट भेजने का दिया था झांसा इंस्पेक्टर साइबर क्राइम सतीश साहू के मुताबिक त्रिवेणीनगर निवासी शिक्षक नवीन सैमुअल चर्च में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं।
अगस्त 2022 में उनसे पौलेंड निवासी डॉ. फैलिक्स वारसा नाम के व्यक्ति ने सम्पर्क किया। फोन पर बातचीत के दौरान कथित फैलिक्स ने बताया कि वह नवीन के प्रयास से काफी प्रभावित है। इसलिए वह पौलेंड से गिफ्ट भेज रहा है। यह झांसा देते हुए आरोपियों ने नवीन सैमुअल से करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए थे। पीड़ित की शिकायत पर सर्विलांस व बैंक अकाउंट ट्रैक किए जाने पर दार्जिलिंग निवासी विनोद थापा को 21 मार्च और चार अप्रैल को ओथनेल राय को पकड़ा गया।
Post a Comment