कस्तूरबा गांधी स्कूलों में 43 पुरुष कर्मचारी किए गए बाहर,लड़कियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
प्रतापगढ़। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में तैनात 43 पुरुष कर्मचारियों को शनिवार को बाहर कर दिया गया। 12 साल से तैनात इन कर्मचारियों को अब इन स्कूलों में नहीं रखा जाएगा। इन पदों पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए शासन के फैसले के बाद विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए शासन ने फैसला लिया है कि अब इन स्कूलों में सिर्फ महिला शिक्षक और कर्मचारियों की ही तैनाती की जाएगी। शनिवार को आदेश आते ही बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने जिले के 15 स्कूलों में तैनात 43 कर्मचारियों को निकाल दिया।
इन स्कूलों में आने वाली शिकायतों को देखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है। नमें 165 शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इसमें 122 महिला कर्मचारी और 43 पुरुष थे। पुरुषों में अधिकांश चौकीदार, चपरासी और लेखाकार थे। पुरुष शिक्षकों को पहले ही बाहर किया जा चुका है। 12-12 घंटे की सेवा देने वाले कर्मचारियों को शनिवार को बाहर किए जाने से उनके समक्ष आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है.
Post a Comment