शिक्षामित्रों की आयु सीमा 60 साल करने का आदेश जारी
लखनऊ। शासन की ओर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में संविदा पर तैनात शिक्षामित्रों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल तय की गई थी। अब बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा महानिदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि शिक्षामित्रों के संविदा पर काम करने की अधिकतम आयु 60 साल तय की गई है। उन्होंने सभी बीएसए को इसी के अनुसार नए सत्र में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। इसके बाद उनकी सेवाएं खुद समाप्त मानी जाएंगी। हालांकि शिक्षामित्र इस सीमा को 62 साल करने की मांग कर रहे हैं।
Post a Comment