समाज कल्याण विभाग को फॉर्म न भेजने के कारण फंसी छात्रवृत्ति
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि ) में छात्र- छात्राओं के स्कॉलरशिप के फॉर्म समाज कल्याण विभाग को ना भेजने के कारण छात्रवृत्ति फंस गई है। इस मसले पर छात्रों ने मंगलवार को छात्रसंघ भवन पर बैठक की और तय किया कि छह अप्रैल को इविवि प्रशासन के अफसरों का घेराव करेंगे।
स्कॉलरशिप के फॉर्म फॉरवर्ड न किए जाने से छात्रों में नाराजगी है। बैठक के दौरान इस मसले पर हुई चर्चा के दौरान कहा गया कि अंतिम तिथि बीतने के बावजूद फॉर्म नहीं भेजे गए, इससे 70 फीसदी छात्रों की स्कॉलरशिप फंस गई है और इसके लिए इविवि प्रशासन जिम्मेदार है। छात्रों ने तो निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म भर दिए थे। छात्रों ने कहा कि इविवि प्रशासन का यह रवैया उनके भविष्य से खिलवाड़ है। विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसरों का घेराव किया जाएगा। बैठक में छत्र नेता अजय यादव सम्राट, नेता हरेंद्र यादव, त्र्यंबक नाथ, आदित्य पटेल, विकास यादव, राहुल पटेल, रिंकू सिंह, मनजीत पटेल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment