Header Ads

शिक्षकों को सात साल का एरियर मिलने की उम्मीद




प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक बुधवार को सीएमपी महाविद्यालय में हुई। आक्टा अध्यक्ष डॉ. उमेश प्रताप सिंह ने कैरियर एडवांस स्कीम (कैस) के तहत पदोन्नति के बावजूद पिछले सात वर्षों से अधिक समय से रुके एरियर तथा नए शिक्षकों के पीएचडी इन्क्रीमेंट एरियर की जानकारी दी। पूर्व आक्टा अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि अतिशीघ्र एरियर मिलने का रास्ता सा़फ हो जाएगा। सेवानिवृत्त पूर्व आक्टा अध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश सिंह ने अर्जित अवकाश नकदीकरण का मुद्दा उठाया। गर्मी की छुट्टियों में स्नातक परीक्षा कराने का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया। नौ सदस्यीय ‘बोर्ड ऑ़फ पैट्रन’ के भी गठन पर चर्चा की गई। बैठक में महासचिव डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. हरीश चंद्र यादव, डॉ. सुनील कांत मिश्र, डॉ. एस पी सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, अंशुमाला मिश्रा, विवेक कुमार निगम आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं