Header Ads

नगर निकाय चुनाव के बाद होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा


प्रतापगढ़। नगर निकाय चुनाव होने के बाद मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। विभाग ने परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आमिल, कामिल, फाजिल, मुंशी, मौलवी की परीक्षा के लिए 4,589 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 60 मदरसे संचालित हो रहे हैं। इसके द्वारा मुंशी, मौलवी (हाईस्कूल) आमिल ( इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक), फाजिल ( परास्नातक) की परीक्षा कराई जाती हैं, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर 4,589 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वाइस रिकार्डर आदि की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन तिवारी ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।


नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं