स्कूल से सामान चोरी के मामले में हेडमास्टर निलंबित
इलिया, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार के प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा को स्कूल की सामग्री चोरी और कार्य में लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक के निलंबन के बाद पिछले डेढ़ वर्षों से ग्रामीणों के बीच चले आ रहे विवाद का समाधान हो गया है।
प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह वर्ष 2022 में वद्यिालय के एमडीएम की थाली, गिलास, गेहूं, अग्निशमन यंत्र, बिजली की केबल को घर ले जा रहे थे। घर ले जाते वक्त ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को रंगे हाथ पकड़ कर उनका वीडियो भी बना लिया था। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। लंबे समय से मामला ठंडे बस्ते में पड़े रहने के बाद पिछले महीने ग्रामीण एक बार फिर सक्रिय हुए और संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को दिया। जिस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए को तत्काल जांच कर करवाई किए जाने का आदेश दिया। मौके पर पहुंचे बीएसए ने जांच करने के एक पखवारे बाद प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा को निलंबित कर दिया है। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
Post a Comment