Header Ads

शिक्षक की धमकी से परेशान बीईओ ने उपशिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन


*_शिक्षक की धमकी से परेशान बीईओ ने उपशिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन_*👇

_अलीगंज। एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक की धमकी से परेशान बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) ने उपशिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र सिंह अहिरवार ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 8 अप्रैल को क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला प्रेमी का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान पाया गया कि विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राएं स्वयं एमडीएम बना रहे थे। जबकि विद्यालय में कोई भी अध्यापक नहीं था। दूसरे गांव नगला बेनी के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह वहां उपस्थित थे।_

_जब जिलेदार से पूछा कि यहां तैनात प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कहां है तो इस पर जिलेदार भड़क गए और कहा कि यह मेरा इलाका है। यहां पर निरीक्षण करने से पहले सूचना दिया करो। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नगला बेनी का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पहुंचा जिलेदार कार्यालय में रखी मेज पर जोर-जोर से हाथ मारकर चिल्लाने लगा। मामले की गंभीरता देखते हुए बीईओ एक शिक्षामित्र की मोटरसाइकिल से वहां से भागकर आए थे।_

_आरोप लगाया कि इसके बाद से जिलेदार फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। बीआरसी सत्यप्रताप सिंह के अलावा खंड शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी ज्ञापन देते समय मौजूद रहे। उप शिक्षा निदेशक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने अलीगंज गए थे। किसी अधिकारी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इस तरह के शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए।_

कोई टिप्पणी नहीं