Header Ads

छह जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए- योगी


लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि गौतमबुद्धनगर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी और लखनऊ में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की।




मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कुछ समय से देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में 38 हजार से अधिक सक्रिय केस हैं।

वर्तमान में प्रदेश में 1791 सक्रिय केस हैं और अप्रैल में अब तक पॉजिटिविटी दर 0.65 रही है। पिछले अनुभवों के मद्देनज़र यह जरूरी होगा कि हम हर स्तर पर सतर्क रहें। हमें अलर्ट मोड में रहना होगा। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 446 नए केस मिले। लखनऊ में 97, गौतमबुद्धनगर में 69, गाजियाबाद में 50, मेरठ में 18, आगरा में 14 और वाराणसी में 11 नए मरीज मिले।

सीएम ने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग भीड़भाड़ से बचें। संक्रमित को चिकित्सकीय सुविधा दी जाए। कोविड हॉस्पिटल क्रियाशील करें।


सीएम के निर्देश
● हर जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और आईसीसीसी तत्काल सक्रिय करें

● अस्पतालों में अनिवार्य हो मास्क का प्रयोग, मतदान कार्मिकों को दें कोविड सुरक्षा किट

● सभी जगह आक्सीजन प्लांट सक्रिय किए जाएं, टीकाकरण तेज किया जाए

कोई टिप्पणी नहीं