Header Ads

बच्चों की किताबें रद्दी में बेचने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित

हरदोई। अतरौली क्षेत्र के ढिकुन्नी बाजार में बच्चों के पढ़ने वाली किताबें रद्दी में बेचने वाले एक प्रधानाध्यापक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक को बीआरसी भरावन से सम्बद्ध किया है। मामले की जांच कछौना के खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह को सौंपी गई है।



मामला भरावन के उच्च प्राथमिक विद्यालय मवई लालामऊ का है। शनिवार को भरावन ब्लाक के ढिकुन्नी बाजार में एक रिक्शा ढेला पर परिषदीय स्कूल में बच्चों के पढ़ने हेतु नि:शुल्क वितरण वाली पाठ्य पुस्तकें विक्री के लिए ले जाने की सूचना बीएसए हरदोई डा. विनीता को फोन पर मिली। बीएसए ने भरावन के खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार द्विवेदी को मौके पर भेज कर जांच कराई। रिक्शे वाले ने बीईओ को बताया कि यह पुस्तकें उच्च प्राथमिक विद्यालय मवई लालामऊ भरावन के बच्चों की हैं। इन्हें प्रधानाध्यापक राजाराम ने रद्दी में बेचने के लिए दिया है। बीईओ ने प्रधानाध्यापक राजाराम को मौके पर बुलाकर सत्यापन करवाया। बीईओ को राजाराम ने बताया कि यह किताबें गत सत्रों की बच्चों के द्वारा पढ़ी हुई वापस जमा करायी गयी हैं। अब नयी किताबें आ चुकी हैं, इस लिए रद्दी में बेचने के लिए दिया है। बीईओ ने मामले में शिक्षक को दोषी पाते हुए बीएसए से विभागीय कार्रवाई किये जाने की संस्तुति की। इस पर बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मवई लालामऊ के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं