Header Ads

डेंगू की रोकथाम में पुलिस व शिक्षा विभाग भी निभाएंगे जिम्मेदारी



लखनऊ। अब डेंगू के प्रकोप को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस व शिक्षा समेत अन्य विभागों को भी दी जाएगी। यह फैसला दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित डेंगू नियंत्रण को लेकर हुई बैठक में किया गया। इस संबंध में जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को पत्र भेजा जाएगा।




उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है।
अभी तक इसकी वैक्सीन न होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार निगरानी कर रहा है। पिछले महीने दिल्ली समेत सभी राज्यों के संयुक्त निदेशक (डेंगू) और संचारी रोग निदेशकों की हुई बैठक में डेंगू नियंत्रण पर स्वास्थ्य मंत्रालय, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने मंथन किया। तय किया गया कि सभी विभाग संयुक्त जिम्मेदारी निभाते हुए अपने-अपने स्तर पर डेंगू रोधी अभियान चलाएं। यदि थाने में कबाड़ है तो डेंगू मच्छर पनपने की संभावना है। ऐसे में पुलिस माह में एक बार डेंगू रोधी अभियान चलाए। स्कूल के आसपास गड्ढे हैं डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। संयुक्त निदेशक (डेंगू ) डॉ. विकास सिंघल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पहले की तरह अभियान चलाता रहेगा, जहां भी डेंगू मच्छर पनपने की संभावना होगी, उससे विभागों को अवगत कराता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं