बेसिक शिक्षा: कुछ स्कूलों ने चुनिंदा छात्रों को परीक्षाफल देकर खानापूरी की
वाराणसी, । बनारस के परिषदीय स्कूलों में हाल ही में पास हुए बच्चे अब तक अपने रिपोर्ट कार्ड की बाट जोह रहे हैं। 31 मार्च को स्कूलों में जारी हुए नतीजे इन्हें मौखिक रूप से बता दिए गए थे। नया सत्र शुरू होने के दस दिन बाद भी 60 फीसदी से ज्यादा बच्चों के पास सालाना रिपोर्ट कार्ड नहीं हैं।
जिले के 1134 परिषदीय स्कूलों में 20 से 24 मार्च तक हुई वार्षिक परीक्षा हुई। रिजल्ट जारी करने की तिथि 31 मार्च तय थी और 30 मार्च तक बमुश्किल 20 फीसदी रिपोर्ट कार्ड ही स्कूलों तक पहुंच सके। परिषदीय स्कूलों में 31 मार्च को नतीजे मौखिक ही जारी किए गए। इसके बाद भी कुछ रिपोर्ट कार्ड स्कूलों को दिए गए मगर अब भी 60 फीसदी से ज्यादा बच्चों को रिपोर्ट कार्ड नहीं मिले। रिपोर्ट कार्ड की कमी के कारण प्रधानाध्यापकों ने कुछ तरीके निकाले। कुछ स्कूलों में सिर्फ सबसे बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड दिए गए तो कई जगह हर कक्षा के मेधावियों या 20-20 बच्चों को दिए गए। बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने स्कूलों को संदेश जारी कर बताया कि रिपोर्ट कार्ड निदेशालय से मिलने के बाद स्कूलों को दिए जाएंगे।
Post a Comment