एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की उठने लगी मांग
प्रयागराज । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में 1895 शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी सामने आने के बाद से प्रक्रिया अटकी हुई है। ऐसे में प्रतियोगियों ने सीएम योगी को पत्र भेजकर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने बताया कि पत्राचार के माध्यम से मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई है।
शिक्षक भर्ती की परीक्षा में कई विवाद चल रहे हैं। जिस कारण पूरा मामला न्यायालय में अटका हुआ है। पहली बार एडेड जूनियर स्कूलों में सीधी शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था । तत्कालीन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के भ्रष्टाचार में संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद जांच के दौरान कई अभ्यर्थियों के नंबर बदल गए, कई का परिणाम अमान्य घोषित कर दिया गया। यह सभी मामले कोर्ट में लंबित हैं।
Post a Comment