Header Ads

यूपीपीएससी : पीसीएस जे का अंतिम परिणाम छह माह में देने की तैयारी, आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती-2022 की मुख्य परीक्षा 23 से 25 मई तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अगले पांच से छह माह में पीसीएस जे का अंतिम चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है।

पीसीएस जे-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी। पीसीएस जे के 303 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें अनारक्षित वर्ग के 123, ओबीसी के 81, एससी के 63, एसटी के छह और ईडब्ल्यूएस के 30 पद शामिल हैं। पीसीएस जे परीक्षा के लिए कुल 79565 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 12 फरवरी 2023 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में 50837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

प्रारंभिक परीक्षा में 3145 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। मुख्य परीक्षा 23, 24 एवं 25 मई को आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

आयोग के सचिव विनोद गौड़ के अनुसार 23 मई को पहली पाली में सामान्य ज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी भाषा, 24 मई को पहली पाली में हिंदी भाषा एवं दूसरी पाली में विधि प्रथम प्रश्नपत्र (मौलिक विधि) और 25 मई को पहली पाली में विधि द्वितीय प्रश्नपत्र (प्रक्रिया एवं साक्ष्य) एवं दूसरी पाली में विधि तृतीय प्रश्नपत्र (दंड, राजस्व और स्थानीय विधियां) की परीक्षा होगी।
आयोग के सूत्रों को कहना है कि लिखित परीक्षा का परिणाम तीन माह में जारी किया जा सकता है। इसके बाद इंटरव्यू कराया जाएगा और फिर अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पांच से छह माह में पूरी किए जाने की तैयारी है। ऐसे में अभ्यर्थियाें को अंतिम परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।


प्रवक्ता के 31 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 25 से

उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग में प्रोफेसर के एक, उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) के 31 पदों और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान अधिकारी के 17 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश आयुष (युनानी) विभाग में प्रोफेसर इल्मुल अदबिया के एक पद, उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग में प्रवक्ता पैथालॉजी के नौ पदों, प्रवक्ता एनाॅटमी के चार पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 25 अप्रैल, प्रवक्ता सर्जरी के 10 एवं प्रवक्ता फिजियोलॉजी के आठ पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 26 अप्रैल और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान अधिकारी के 17 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 27 एवं 28 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।

इंटरव्यू में कोई भी नहीं पहुंचा, दो पद रह गए खाली

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्लास्टिक सर्जरी के एक पद पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को हुए इंटरव्यू और असिस्टेंट प्रोफेसर यूरोलॉजी के एक पद पर भर्ती के लिए हुए इंटरव्यू में कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित दोनों पद खाली रह गए। दोनों पदों के पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं