प्राथमिक विद्यालय परिसर को बना दिया गया सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल
*प्राथमिक विद्यालय परिसर को बना दिया गया सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल*
*प्राथमिक विद्यालय परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर एबीएसए ने ग्राम प्रधान को लगाई फटकार*
*जौनपुर*-/उत्तर प्रदेश/ उच्च न्यायलय द्वारा सभी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को सख़्त निर्देश के अनुपालन में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक लगाया जाए। किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं कर सकते है। लेकिन जौनपुर जिले में ऐसा ही सार्वजनिक कार्यक्रम कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ जिले के केराकत तहसील के ब्लाक अंतर्गत आने वाले चंदवक थाना क्षेत्र के परसौडी प्राथमिक विद्यालय परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। बता दे कि पूर्व में पूर्व में उच्च न्यायलय ने सरकार को आदेश दिया था कि किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान में सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा। सरकार इसका सख्ती से पालन कराए। इसको लेकर सभी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया। लेकिन प्राथमिक विद्यालय परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम होने के बाद लोगों के बीच बना हुआ है चर्चा का माहौल।
इस मामले के सम्बन्ध में मीडियाकर्मियों द्वारा एबीएसए मुकेश कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आते ही प्रधान को फ़टकार लगाई गई है। सरकारी स्कूल में निजी कार्यक्रम गैर क़ानूनी है।
Post a Comment