शिक्षकों एवं छात्रों से दुर्व्यवहार करने समेत अन्य आरोप के चलते प्रधानाध्यापिका निलंबित
प्रयागराज। उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) दारागंज की प्रधानाध्यापिका रुकैया अब्बासी को शिक्षकों एवं छात्रों से दुर्व्यवहार करने, विद्यालय में भय का माहौल पैदा करने, सहकर्मियों से अनुचित व्यवहार करने, निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने में बाधा पहुंचाने आदि आरोपों में निलंबित कर दिया गया है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से 29 मार्च को जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि स्कूल में कार्यरत शिक्षिकाओं ने रुकैया अब्बासी के कार्य एवं व्यवहार से असंतुष्ट होने की शिकायत की थी। जिस पर 16 जुलाई 2022 को खंड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद एवं मऊआइमा की संयुक्त समिति गठित कर जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 26 सितंबर 2022 को वर्ष 2022-23 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए प्रधानाध्यापिका रुकैया अब्बासी को कार्य एवं व्यवहार में सुधार लाने व नियमानुसार विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र की 23 मार्च की जांच आख्या से पता चला कि रुकैया अब्बासी के कार्य एवं व्यवहार में अद्यतन सुधार नहीं हुआ है।
Post a Comment