बच्चों की ऑफलाइन समर्थ एप पर होगी स्क्रीनिंग
प्रतापगढ़। स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में नए प्रवेश कराए जा रहे हैं। इन नए प्रवेशित बच्चों में दिव्यांगता की पहचान के लिए पहले समर्थ एप पर स्क्रीनिंग की जानी थी। वहीं, स्क्रीनिंग में आ रही दिक्कतों के कारण परिषद ने ऑफलाइन स्क्रीनिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में दिव्यांग विद्यार्थियों का प्रवेश कराया जाता है। इनके लिए स्पेशल एजुकेटर भी नियुक्त किए गए हैं। विभाग इन विद्यार्थियों के लिए समर्थ एप चला रहा है। वहीं, एक अप्रैल से बेसिक
शिक्षा परिषद की ओर से स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिए छह से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों का प्रवेश कराया जा रहा है । इन विद्यार्थियों के प्रवेश के समय ही उनमें किसी भी प्रकार की दिव्यांगता को चिंहित करने के लिए समर्थ एप पर स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए थे।
बीएसए भूपेंद्र सिंह के मुताबिक नए प्रवेशित बच्चों में दिव्यांगता के संकेत मिलने पर स्पेशल एजुकेटर से उनका परीक्षण कराया जाएगा। अभी तक यह स्क्रीनिंग ऑनलाइन थी पर अब ऑफलाइन कर दी गई है।
Post a Comment