ड्यूटी कटवाने के लिए कर रहे कार्यालयों की परिक्रमा
बहराइच,। निकाय चुनाव में ड्यूटी न करने के लिए भी कई बहाने सामने आने लगे हैं। कोई दिल की बीमारी बता रहा तो कोई शुगर का हवाला दे रहा है। कोई सर्जरी कराने तो कुछ लोग अमरनाथ यात्रा की पहले से बुकिंग होने की बात कहकर चुनावी ड्यूटी से हटाने का आग्रह कर रहा है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिकारियों तक सिफरिशें पहुंचाई जा रही हैं। हालांकि अधिकारी आयोग के आदेशों का हवाला देकर किनारा कस रहे हैं।
जिले में पहले चरण में निकाय चुनाव होने हैं। चार अप्रैल को निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं। 16166 मतदान कार्मिकों को की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें कुछ लोग रिजर्व में रहेंगे, ताकि विषम परिस्थितियों में मतदान की प्रक्रिया अनवरत चलती रह सके।
ड्यूटी सूची जारी होने के बाद से ही कर्मचारी व अधिकारी बीमारियों का बहाना बनाकर चुनावी ड्यूटी से खुद को दूर रखने की जुगत में लग गए हैं। हर रोज कार्मिक व प्रशिक्षण प्रभारी के पास दर्जनों सिफारिशें पहुंच रही हैं। कुछ लोग को चिट्ठी लेकर भी पहुंच जा रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से नसीहत देकर लौटाया जा रहा है.
Post a Comment