Header Ads

तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती की तैयारी शुरू



प्रदेश के 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. बीएल शर्मा ने सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को 18 अप्रैल को पत्र लिखकर अल्पसंख्यक समेत सभी अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना मांगी है। इससे पहले जून 2013 तक के 1043 रिक्त पदों पर भर्ती हुई थी।

उसके बाद से तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई। दस साल से नियुक्ति न होने और कर्मचारियों की कमी की वजह से महाविद्यालयों में समस्या होने लगी थी। इसे लेकर कुछ कॉलेज प्रबंधकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की थी और कोर्ट के आदेश पर कुछ महाविद्यालयों को भर्ती की अनुमति भी मिल गई थी। कॉलेज प्रबंधकों की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हाईकोर्ट में याचिकाएं भी दायर हो रही है। इसे देखते हुए रिक्त पदों की सूचना मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार इस समय नगर निकाय चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। 13 मई के बाद आचार संहिता हटने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं