Header Ads

अंबेडकर जयंती पर भी अनुपस्थित थी शिक्षिका


लखनऊ,
प्राइमरी स्कूल मौरा में शुक्रवार को शिक्षकों, बच्चों व ग्रामीणों की मौजूदगी में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनायी गई। समारोह में शिक्षिका के न आने पर प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ने उसे अनुपस्थित कर दिया।



शनिवार को भी माधुरी सुबह आठ की बजाय 8 बजकर 40 मिनट पर स्कूल पहुंची। हाजिरी रजिस्टर पर शुक्रवार वाले कॉलम पर अनुपस्थित लिखा देख वह प्रधानाध्यापक से उलझ गई। और रजिस्टर के पन्ने फाड़कर नीचे फेंक दिया। हालांकि बीईओ के सामने शिक्षिका रजिस्टर फाड़ने की बात से मुकर गई। जब उसे घटनाक्रम का वीडियो दिखाया गया तो उसने चुप्पी साध ली।

कोई टिप्पणी नहीं