Header Ads

मौसम बना बाधा, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम

 मौसम बना बाधा, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम

हनुमानगंज। समग्र उच्च प्राथमिक विद्यालय अंदावा में सत्र के पहले दिन मौसम खराब होने के चलते बच्चों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम थी। प्रधानाध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने बताया कई बच्चों को फोन कर घर से बुलाया गया। स्कूल आए सभी बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित की गईं।



30 अप्रैल को ही किताबें स्कूल में आ गई थीं। अध्यापकों का कहना था कई बच्चों को बुलाकर किताबें दे दी गई है। अन्य बच्चों को भी पुस्तकें वितरित की जा रही हैं। सत्र के प्रथम दिन बच्चों की संख्या कम होने की वजह से अध्यापक उनके अंकपत्र बनाने में जुटे थे। जिन बच्चों को किताबें मिल गईं उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। कुछ बच्चे बिना यूनिफार्म के ही स्कूल आए थे। उनके बारे में अध्यापकों ने बताया कि अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा जा चुका है, किंतु कई बार कहने के बावजूद वह बच्चों के ड्रेस नहीं बनवा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं