यूपी बोर्ड:- कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन समय से पहले शुक्रवार को पूरा हो गया। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हुआ जिसकी समयसीमा एक अप्रैल निर्धारित थी।
प्रदेशभर में बनाए गए 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। कुल 3.19 करोड़ कॉपियों के लिए हाईस्कूल के 89,698 व इंटर के 54,235 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
Post a Comment