Header Ads

भीषण गर्मी में स्कूलों का समय बदला जाए



मैनपुरी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने विद्यालय समय परिवर्तन के लिए शनिवार को बीएसए को मांग पत्र सौंपा।

जिसमें कहा गया कि अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण बच्चों में डायरिया तथा डिहाईड्रेशन की समस्याएं हो रही हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का समय परिवर्तन किया जाए।

महामंत्री सुनील कुमार ने कहा की माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी में सुबह 7:50 से 12:50 होता है जबकि छोटे बच्चों के परिषदीय विद्यालयों में सुबह 8 से 2 बजे रखा गया है। एसोसिएशन ने स्कूल में समय परिवर्तन की मांग की। इस मौके पर सुजीत चौहान, शंकर चौहान, , साकेत चौहान, रामबरन राजपूत, हरिओम द्रविड़, अमित चौहान, सौरव राठौर, जितेंद्र राजपूत, हरेंद्र सिंह, प्रतीक चौहान, जैनपाल, कुलदीप सिंह आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.




कोई टिप्पणी नहीं