परिषदीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव व वार्षिकोत्सव की धूम
गोंडा। परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश उत्सव और वार्षिकोत्सव के आयोजनों की धूम है। मेधावी छात्रों का सम्मान, नया प्रवेश लेने वाले छात्रों के स्वागत का दौर चल रहा है। इसी बीच छात्रों को योजनाओं का लाभ देने के लिए उनके अभिलेख भी जुटाने में शिक्षक जुटे हैं। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में डीबीटी योजना से छात्रों को जोड़ने का कार्य शुरू है। जिससे समय से अनुदान दिया जा सके।
जिले के 2,611 स्कूलों में अब तक करीब 70 हजार छात्रों का प्रवेश हो चुका है। दो सौ से अधिक स्कूलों में वार्षिकोत्सव का आयोजन हो चुका है। कार्यक्रमों से अभिभावकों को जोड़ने और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है। जिससे उनका जुड़ाव सरकारी स्कूलों से हो सके।
सोमवार को परसपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय करनपुर में प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाध्यापक ऊषा सिंह, प्रधान अंकित सिंह, प्रधानाध्यापक सरवन सिंह, सहायक अध्यापक अरुण कुमार शुक्ल, महेश सिंह, अनुपम शुक्ल, ज्योति वर्मा, अमृता सोनकर, प्रदीप तिवारी, दयावती, दीपिका गुप्ता ने छात्रों को सम्मानित किया।
मुजेहना के उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेपुर व प्राथमिक विद्यालय कौरहे में सोमवार को वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं स्कूल चलो अभियान रैली आयोजित हुई। धानेपुर के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ बीडीओ विकास मिश्र व बीईओ हेमलता त्रिपाठी ने किया। संचालन शिक्षक कुलदीप पाठक ने किया। दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय कौरहे में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विनय कुमार द्विवेदी व बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने किया। प्रधानाध्यापक शरद सिंह, विनोद सिंह, सीपी शुक्ल आदि मौजूद रहे। विधायक ने तनीषा कश्यप, पुष्पा वर्मा व निहारिका जायसवाल, अर्चना वर्मा, मुस्कान वर्मा को सम्मानित किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेलसर में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। अच्छी शिक्षा से ही अच्छे नागरिक तैयार होंगे। शिक्षिका सुमन पांडेय को सरहा। छात्रा पूनम तिवारी व संनू चौहान ने सरस्वती वंदना, चंचल मिश्र, शिवानी गुप्ता, अर्चना भारती, पूजा भारती, दिव्या तिवारी, सौम्या तिवारी व नंदिनी पाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वार्डेन सविता मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और संचालन जितेंद्र पांडेय ने किया।
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Post a Comment