शहर के परिषदीय और प्राथमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प
प्रयागराज। शहर के 13 परिषदीय विद्यालयों का स्मार्ट सिटी के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। इन विद्यालयों को 19 मानकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्मार्ट सिटी को विद्यालयों की सूची भेजी जा चुकी है।
इन विद्यालयों की तस्वीर बदलने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 8.44 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कराया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इन 13 विद्यालयों के अलावा 5 अन्य विद्यालयों की सूची भी स्मार्ट सिटी को भेजी है और इनको भी कायाकल्प योजना में शामिल करने की सिफारिश की है। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय हीवेट रोड, उच्च प्राथमिक विद्यालय करेलाबाग, उच्च प्राथमिक विद्यालय साउथ मलाका और उच्च प्राथमिक विद्यालय नकासकोहना शामिल किया गया
Post a Comment