DA: इस राज्य में महीने के पहले दिन ही कर्मचारियों को डीए में बढ़ोत्तरी का मिला लाभ, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी
DA: इस राज्य में महीने के पहले दिन ही कर्मचारियों को डीए में बढ़ोत्तरी का मिला लाभ, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी
केंद्र सरकार (Center Government) ने हाल ही में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों (Center Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करके DA 42 फीसदी और DR 42 फीसदी कर दिया था, जो 1 जनवरी से प्रभावी है. इससे पहले सरकार कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए दे रही थी.
किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का किया ऐलान
महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी असम सरकार (Assam Government) ने की है. अब कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. साथ ही इस राज्य के पेंशनर्स को भी इतना ही महंगाई राहत मिलेगा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार कर्मचारियों को ध्यान रखती है. मैं ये एलान करते हुए खुश हूं कि सरकार ने कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ा दिया है.
इस राज्य सरकार ने भी बढ़ाया था डीए
गौरतलब है कि 24 मार्च 2023 को कैबिनेट मीटिंग के दौरान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए में इजाफा किया था. इसके बाद राजस्थान और अब असम सरकार ने बढ़ोतरी की घोषणा की है.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 फीसदी का महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों और पेंशनर्स का नया डीए और डीआर 42 फीसदी हो गया है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक वेतन 23,500 रुपये प्रति माह है तो 42 फीसदी पर डीए 9,870 रुपये दिया जाएगा. ये पिछले महंगाई भत्ता से 940 रुपये प्रति माह ज्यादा है.
Post a Comment