10 जिले जारी नहीं कर सके शिक्षकों की,ज्येष्ठता सूची
लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने की तारीख पर तारीख जारी होती रही लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब तक अलग-अलग 11 तिथियां सूची अपलोड करने की तय की गई लेकिन अभी भी 10 जिलों ने इस निर्देश का पालन अब तक नहीं किया।
इस वर्ष 20 फरवरी तक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड की जानी थी लेकिन 18 मई हो गई, 10 जिलों की सूची अभी भी अपलोड नहीं हो सके है। अन्तिम तिथि अब तक 11 बार बढ़ाई जा चुकी है।
Post a Comment