Header Ads

डबल बेंच में अपील के लिए 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को जोड़ने की मुहिम शुरू


प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के आरक्षण में गड़बड़ी के कारण भर्ती से बाहर हुए 6800 अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने डबल बेंच में अपील की है।
ऐसे में अभ्यर्थियों ने आरक्षण में गड़बड़ी के कारण चयन से बाहर हुए अभ्यर्थियों को जोड़ने के लिए मुहिम शुरू की है, ताकि न्यायालय में सही प्रकार से पैरवी की जा सके। मुहिम शुरू करने वाले अमरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार की तरफ से कोर्ट में कमजोर पैरवी की गई। जिस वजह से 6800 चयनित अभ्यर्थियों की सूची कोर्ट की तरफ से रद्द कर दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं