Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षण में गड़बड़ी के दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अधिकारियों पर आरक्षण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जीपीओ पार्क में बैठक रणनीति और राष्ट्रपति - राज्यपाल व पीएम सीएम को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग की। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व संरक्षक भास्कर सिंह ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा के अधिकारियों ने आरक्षण घोटाला करके अपनी जेब भरने का काम किया है।


इनकी संपत्ति की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के 13 मार्च 2023 को दिए आदेश के दो माह बाद भी सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया है। अभ्यर्थी लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में वे आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। बैठक में राजेश चौधरी, रवि निषाद, राजन जयसवाल, नितिन पाल, पुष्पेंद्र सिंह जेलर, रामविलास यादव, नितिन पाल, यदुवेंद्र सिंह, सचिन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं