एक-एक स्कूल का आठ-आठ बार निरीक्षण... चाहते क्या हैं साहब
बरेली,बीते सत्र के अंत से अब तक परिषदीय स्कूलों में क्रास चेकिंग अभियान चलाया गया। एक ही स्कूल में एक से अधिक बार निरीक्षण किए जाने पर शिक्षकों में आक्रोश है। वहीं, महानिदेशक ने भी इस संबंध में बीएसए का जवाब तलब किया है। शिक्षकों का कहना है कि अधिकारी ईष्यांवर बार-बार स्कूलों का निरीक्षण कर परेशान करना चाहते हैं। अनुपस्थित रहने वालों का आंकड़ा देखा जाए तो सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों की संख्या बेहद कम है। दो महीनों में 8-8 बार स्कूलों का निरीक्षण हो चुका है।
विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर लगातार हो रहे निरीक्षण पर रोक लगाने की मांग की गई है। इन दिनों स्कूलों में बच्चों का नामांकन चल रहा है। शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा बच्चों का ऑनलाइन डाटा फीडिंग में भी व्यस्त है। नरेश गंगवार, जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ
ईर्ष्यावश शिक्षकों को परेशान किए जाने की शिकायतें मिल रही है। यदि निरीक्षण अभियान पर रोक नहीं लगी तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। विनोद कुमार, शिक्षक नेता, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
Post a Comment