Header Ads

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने जाना प्रवेश और प्लेसमेंट



प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को सर्किट हाउस में पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने अलग-अलग कॉलेजों का प्रोफाइल देखा। आईईआरटी के प्रतिनिधि से मंत्री ने पूछा कि आपके यहां प्रवेश और प्लेसेमेंट की स्थिति क्या है। बताया गया कि आईईआरटी के अलग-अलग ब्रांचों में 2618 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस बार 90 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों का जाने-मानी कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है। इस पर कॉलेज की प्रशांसा की।

वहीं, संस्थानों में शिक्षकों की कमी की बात कही। इस पर उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संस्थान के बेहतरी के लिए शिक्षकों से अपील की। साथ ही पूरी सीटों पर प्रवेश लेने और ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट कराने पर जोर दिया। एनआरआईपीटी, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक तेलियरगंज, हंडिया पालीटेक्निक समेत अन्य कॉलेजों का प्रोफाइल देखा।

कोई टिप्पणी नहीं