Header Ads

भर्ती में पारदर्शिता से भ्रष्टाचार पर रोक: मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है, जिससे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। मोदी ने रोजगार मेले में करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को पत्र सौंपने के दौरान ये बातें कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया और उन्हें सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है।

लखनऊ में 350 को मिले नियुक्ति पत्र

लखनऊ। रोजगार मेले के तहत उतर प्रदेश में पांच जगह लखनऊ, वाराणसी, आगरा,मुरादाबाद और गोरखपुर में नियुक्ति पत्र बांटे गए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने 350 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए नियुक्त पत्र बांटें। पीएम मोदी का आभार जताते हुए सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आदरणीय मोदी जी के मार्गदर्शन में नए-नए अवसरों का सृजन कर युवाओं को विकास-यात्रा से जोड़ा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं