आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उठाई ग्रीष्म कालीन अवकाश की मांग
महोबा, भीषण गर्मी में परिषदीय विद्यालयों के अवकाश घोषित हो चुके हैं इसके बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्र देकर आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश की मांग उठाई है।
बुधवार को आंगनबाड़ी वर्कस हैल्पर्स एसोसिएशन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी मनोजकुमार को मांग पत्र सौंपा है। जिला मंत्री मंजू चौरसिया का कहना है कि जिले में 275 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग बीमार हो रहे है। परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित हो चुका है इसके बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है।
केंद्रों में दो से तीन साल के बच्चे पहुंचते है ऐसे में बच्चों के बीमार होने का खतरा है। अन्य जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है इसके बाद भी विभाग के द्वाराअब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। अध्यक्ष फूलवती सहित दो दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही हैं।
Post a Comment