Header Ads

चार माह बाद पोर्टल पर आई शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची, पदोन्नति की उम्मीद बढ़ी


चार माह बाद पोर्टल पर आई शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची
लखनऊ,प्रमुख संवाददाता। चार महीने के भारी जद्दोजहद के बाद अन्तत शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के प्राइमरी के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड हो गई। ज्येष्ठता सूची के अपलोड हो जाने के बाद अब शिक्षकों के बीच पदोन्नति की उम्मीद बढ़ गई है।


कुछ जिलों में सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ शिक्षकों की नाराजगी सामने आने लगी है। सम्भल, कन्नौज, प्रयागराज, आगरा, बिजनौर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी में सबसे अधिक शिक्षकों ने सूची का विरोध किया है क्योंकि वहां जन्म तिथि के आधार पर सूची तैयार कर दी गई है जबकि चयन गुणांक के आधार पर सूची बनाई जानी थी। यहां यह उल्लेखनीय है कि बीते 20 फरवरी तक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड की जानी थी जो आज हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं