दस साल में ही जर्जर हो गए बेसिक विद्यालयों के दो सौ से अधिक अतिरिक्त कक्ष, होगी रिकवरी
शिवगढ। घटिया निर्माण के चलते समय से पहले दो सौ अतिरिक्त कक्षा कक्ष जर्जर हो गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण में इस कदर धांधली हुई कि 10 से 12 साल में ही यह कक्ष जर्जर हो गए।खास बात यह कि विद्यालयों में कक्षाओं का निर्माण संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ही कराया गया था।
क्षेत्र के रामेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, मायाराम रावत, नरेश आदि का कहना है कि 15 साल के अंदर जर्जर हुए अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराने वाले शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई व रिकवरी की जानी चाहिए ।
Post a Comment