Header Ads

फर्जी आधार कार्ड से मतदान का प्रयास करने पर होगी जेल


संभल, निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को अगर किसी व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड के जरिये वोट डालने का प्रयास किया तो उसका जेल जाने का रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा। इस तरह की वोटिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है।








इस बार जिला प्रशासन ने कुछ पीओएस मशीन की व्यवस्था की है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड लेकर मतदान बूथ पर वोट डालने का प्रयास करेगा तो इसकी शिकायत होने पर अधिकारी पीओएस मशीन से ही जांच पड़ताल करेंगे। संबंधित व्यक्ति का अंगूठा पीओएस मशीन में लगवाते ही सच्चाई सामने आएगी। अगर व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भी भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं, फर्जी आधार कार्ड तैयार करने को लेकर भी जांच पड़ताल होगी।



उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसने फर्जी आधार कार्ड बनाया होगा। कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि फर्जी या एडिट आधार कार्ड से वोटिंग का कोई प्रयास करेगा को उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना

कोई टिप्पणी नहीं