Header Ads

पीसीएस में पूछा कि देश में कितने तरह के लगाए गए कोरोना टीके


आजमगढ़,

जिले में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्री-2023 की परीक्षा रविवार को 36 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। इस बार परीक्षा में आए प्रश्न काफी कठिन रहे। परीक्षा में देश में कोरोना टीकाकरण पर भी सवाल पूछे गए थे। कितने तरह के टीके इस्तेमाल किए जाने का प्रश्न पूछा गया था। इसके अलावा प्राचीन व मध्यकालीन इतिहास से पूछे गए प्रश्न भी काफी कठिन रहे।


प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 16500 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह साढ़े आठ बजे ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तलाशी लेने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा जाने लगा। बाहरी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न ढाई से शाम चार बजे तक हुई। परीक्षा की शुचिता के लिए आयोग से भेजे गए नोडल अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 16500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 10810 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी,जबकि 5690 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। वहीं, दूसरी पाली में 10738 अथ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5762 गायब रहे।

कोई टिप्पणी नहीं