एआरपी ने छात्रों से पढ़वाई किताबें
ब्लाक दमखोदा की हिन्दी विषय की एआरपी डॉ. देवकुमारी गंगवार ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सिंधौरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय रिछा का अनुषवण कर निपुण एप से शैक्षिक स्तर को जांचा।
एआरपी ने प्राथमिक विद्यालय छात्राओं से किताबें पढ़वाती एआरपी । सिंधौरा के अनुषवण के दौरान शिक्षकों व बच्चों से संवाद कर शिक्षण से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने निपुण लक्ष्य एप से बच्चों की शैक्षिक योग्यता का आंकलन करा, इस दौरान कक्षा पांच की छात्रा हुमैरा कक्षा चार की रजनी के अलावा जोया का पढ़ाई का स्तर बेहतर रहा। इसके अलावा लाइब्रेरी को भी देखा। इस दौरान हेडमास्टर शिव सिंह, सहायक अध्यापिका गुलिस्ता, शिक्षामित्र हीराकली मौजूद रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय रिछा के अनुषवण में भी एआरपी डाक्टर देवकुमारी गंगवार ने शिक्षण से जुड़े टिप्स दिये। यहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक अतीकुर्रहमान, व सहायक अध्यापक नौशीन मौजूद रही।
Post a Comment