Header Ads

शिक्षकों के जिलों के भीतर तबादले की प्रक्रिया अटकी


प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की अन्तजनपदीय स्थानान्तरण के साथ अब पारस्परिक अन्त जनपदीय तबादले की प्रक्रिया भी अटकती नजर आ रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने अब इस कार्य को शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची के आधार पर प्रोन्नति आदेश जारी होने के बाद शुरू करने का निर्णय किया है। मजे की बात यह है कि शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची भी तमाम तरह की त्रुटियों की शिकायतों के कारण अटक गई है। ऐसे में तबादले को लेकर शिक्षकों के बीच भारी संशय की स्थिति बनी हुई है।


उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव कहते हैं कि शासन अपने ही आदेश को समय से पूरा नही करा पा रहा। उल्लेखनीय है कि बीते मार्च में शिक्षा के अन्त जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए शासन की ओर से बकायदा समय सारिणी जारी की गई थी जिसमें अन्त जनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन के लिए तिथिवार कार्य पूरा करने की बात कहीं गई थी। 28 अप्रैल को प्रक्रिया शुरू करने के लिए पोर्टल को लाइव किया गया था। इसी प्रकार से अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए चार सदस्यी समिति बनाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं