चुनाव आचार संहिता समाप्त, शुुरू होंगे विकास कार्य: राज्य निर्वाचन आयुक्त
लखनऊ। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता रविवार को समाप्त कर दी गई।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चूंकि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की प्रकिया मतगणना और परिणाम घोषणा के साथ पूरी हो गई है। इसलिए अब आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त मानी जाएगी। प्रदेश के 760 नगरीय निकायों में इन चुनावों के लिए बीती नौ अप्रैल को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू की गई थी। नौ अप्रैल से 13 मई के दरम्यान दो चरणों में हुए चुनाव के दरम्यान इन सभी 760 नगरीय निकायों में नए विकास कार्यों को मंजूरी नहीं मिली। न ही कोई नई योजना, परियोजना या सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रम की शुरुआत ही हो पाई।
Post a Comment