Header Ads

ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जिनका वरीयता अंक (असाध्य एवं गंभीर रोग, दिव्यांग, एकल अभिभावक, पति / पत्नी के सरकारी सेवा में होने, राष्ट्रीय पुरस्कार व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक / शिक्षिका) के अतिरिक्त अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को दिनांक 30.6.2023 से कार्यमुक्त किया जाएगा


सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक- बे0शि0प0 / 15053-375/ 2023-24 दिनांक 28.6.2023 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शासनादेश दिनांक 02.6.2023 के बिन्दु संख्या - 12 के कम में ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जिनका वरीयता अंक (असाध्य एवं गंभीर रोग, दिव्यांग, एकल अभिभावक, पति / पत्नी के सरकारी सेवा में होने, राष्ट्रीय पुरस्कार व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक / शिक्षिका) के अतिरिक्त अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को दिनांक 30.6.2023 से कार्यमुक्त किया जाएगा।

अतः उक्त के कम में अन्तर्जनदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप स्थानांतरित शिक्षक / शिक्षिका अपने कार्यरत विद्यालय से कार्यमुक्त होकर दिनांक 30.6.2023 को प्रातः 11:00 कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी में उपस्थित होकर समस्त निर्धारित संलग्नकों / प्रारूपों के साथ पत्रावली प्रस्तुत करेंगे। उपरोक्त से संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि वे दिनांक 30.6.2023 से प्रातः 7:30 बजे विद्यालय में उपस्थित होकर स्थानांतरित शिक्षक / शिक्षिका को नियमानुसार कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।



कोई टिप्पणी नहीं