Header Ads

बाबू बनने की कतार में 32 लाख बेरोजगार, पदों की संख्या कम होने से घटे आवेदन


। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के लिए देशभर के 32.17 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है। केंद्र सरकार में बाबू बनने के लिए 2021 की तुलना में पिछले दो साल से कम आवेदन हो रहे हैं। 2021 में 38 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

इस भर्ती के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉटिंग असिस्टेंट),(डाटा इंट्री ऑपरेटर) के पदों पर भर्ती की जाती है। आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी में बताया है कि सीएचएसएल 2023 के लिए 32,17,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इनमें अनारक्षित वर्ग से 666853, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 1267404, अनुसूचित जाति (एससी) 798283, अनुसूचित जनजाति (एसटी) 295256, आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) 189646 अभ्यर्थी शामिल हैं। गौरतलब है कि आयोग ने इस भर्ती के लिए छह दिसंबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।



पदों की संख्या कम होने से घटे आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन की संख्या कम होने का बड़ा कारण पदों की संख्या कम होना भी है। 2021 में 6013 पदों पर भर्ती के लिए 38.05 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2022 में 4522 पदों के लिए 32.35 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। इस साल तकरीबन 1600 पदों पर भर्ती के लिए 32.17 लाख अभ्यर्थी कतार में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं