माध्यमिक शिक्षक धरने पर बैठे
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में शिक्षकों ने तबादला, सिटीजन चार्टर, लंबित एरियर समेत लंबित पांच सूत्री मांगें लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक का घेराव किया। शिक्षक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं होता धरना जारी रखेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा और महामंत्री राजीव यादव समेत सैकड़ों शिक्षक गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव,उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।
Post a Comment