Header Ads

शिक्षक/शिक्षिका जिन्होने भारांक का लाभ लेने हेतु आवेदन किया के सत्यापन के सम्बन्ध में


जो आज मेडिकल में शामिल नहीं हुए, वो कल शामिल हों अन्यथा आवेदन निरस्त होगा ।_




शासनादेश संख्या-832/68-5-2023-133 / 2022 दिनांक 02.06.2023 के द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण एवं पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांकः व०स० / 2474-सी / 2023-24 दिनांक 16.06.2023 के द्वारा निर्देशित किया गया था कि आप अपने स्तर से अपने विकास खण्ड में कार्यरत ऐसे आवेदित शिक्षक/शिक्षिका जिन्होने भारांक का लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया है, को दिनांक 18.06.2023 को प्रातः 10 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें कुछ शिक्षक / शिक्षिका उपस्थित नहीं हो सके।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने स्तर से संलग्न सूची के अनुसार अपने विकास खण्ड में कार्यरत ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जो उक्त दिवस को उपस्थित नही हो सके उन्हें दिनांक: 20.06. 2023 को प्रातः 11 बजे समस्त साक्ष्यों सहित (असाध्य / गंभीर बीमार के पात्रता, अपने पति / पत्नी के सरकारी सेवा में होने का भारांक लाभ एवं दिव्यांग अध्यापक/अध्यापिका(स्वयं अथवा पति/पत्नी एवं अविवाहित पुत्र, पुत्री) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं