निदेशालय पर क्रमिक अनशन शुरू
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया में शिक्षकों का ऑनलाइन माध्यम से ही स्थानांतरण आदेश निर्गत किए जाने, वर्तमान में उपलब्ध समस्त रिक्तियों के सापेक्ष शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानांतरण का अगला अवसर दिए जाने तथा शिक्षकों को म्यूच्यूअल स्थानांतरण का भी अवसर दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षा निदेशालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
लालमणि द्विवेदी ने कहा कि जब दुनिया के सारे काम बहुत तेजी से ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से किए जा रहे हैं, शिक्षकों की छुट्टियां, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षकों का वेतन और फंड सब कुछ ऑनलाइन करदिया गया है, तब शिक्षकों के स्थानांतरण में ऑनलाइन माध्यम से पूरी हो चुकी प्रक्रिया में ऑफलाइन आदेश जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर डॉ. आद्या प्रसाद मिश्र, डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, अवधेश सिंह, अनुराग पांडे आदि मौजूद रहे।
Post a Comment