देवरिया : उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन संचलित प्रा० / उoप्रा० विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित किये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में ।
विषय:- उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन संचलित प्रा० / उoप्रा० विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित किये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में । उपर्युक्त विषयक सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प०/
10598-693/ 2023-24 दिनांक 08.06.2023 पत्रांकः बे०शि०प०/ 12739-817/2023-24 दिनांक- 16.06.2023 पत्रांकः बे०शि०प०/ 12821-897/2023-24 दिनांक-16.06.2023, पत्रांकः बे०शि०प०/ 12898-976/2023-24 दिनांक-17.06.2023, पत्रांकः बे०शि०प० / 13397 - 475 / 2023-24 दिनांक- 20. 06.2023, पत्रांकः बे०शि०प० / 13558-635 / 2023-24 दिनांक- 20.06.2023, पत्रांकः बे0शि0प0/13644 -722 / 2023 -24 दिनांक 21.06.2023 एवं पत्रांकः बे०शि०प०/13813-891/2023-24 दिनांक- 22.06.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा शासनादेश संख्या-832/68-5-2023-133/2022 दिनांक 02 जून 2023 के अनुपालन में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही की गयी है।
उक्त के क्रम में पुनः सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प० / 15053-375 / 2023-24 दिनांक 28.06.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन संचलित प्रा० / उ०प्रा० विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित किये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये हैं।
अस्तु सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्र दिनांक 28.06.2023 की प्रति के साथ शपथपत्र एवं अन्य सुसंगत अभिलेखों का प्रारूप संलग्न कर आप समस्त को इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि प्रदत्त निर्देशानुसार अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित किये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त कराये जाने से सम्बन्धित पत्रावली 05 प्रतियों में तैयार कर स्वयं तथा अपने कार्यालय सहायक के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यमुक्त कराये जाने की कार्यवाही सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
Post a Comment