Header Ads

शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का दिनांक 22.7.2023 तक अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के निर्देश प्रदान किये गये है, जो निम्नवत् है-


कार्यालय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,बाराबंकी,

दिनांक 19 जुलाई, 2023

➡️सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक-वे०शि०प०/ 19459-617/2023- 24 दिनांक 18.7.2023 के द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का दिनांक 22.7.2023 तक अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के निर्देश प्रदान किये गये है, जो निम्नवत् है-

➡️1. शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्र में अंकित किये गये विवरण का मिलान करते हुए सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। रजिस्ट्रेशन पत्र में अंकित विवरण के त्रुटिपूर्ण पाये जाने की दशा में रजिस्ट्रेशन पत्र को सत्यापित नहीं किया जायेगा ।

➡️2. शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा भरे गये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन पत्र का सत्यापन दिनांक 22.7. 2023 तक पूर्ण की जायेगी ।

➡️3. सत्यापन हेतु शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के फर्जी / कूटरचित पाये जाने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन पत्र निरस्त किया जायेगा ।

➡️जनपद बाराबंकी में 831 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया है जिसकी सूची ई-मेल के माध्यम से आपको प्रेषित की जा रही है।

*अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप उक्त पत्र एवं शासनादेशां का संज्ञान लेते हुए अपने-अपने विकास खण्डों के शिक्षकों / शिक्षिकाओं के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का सत्यापन दिनांक 21.7.2023 की सायं तक अनिवार्य रूप करते हुए सत्यापन आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।




कोई टिप्पणी नहीं