Header Ads

पीएम श्री योजना में यूपी को मिले 463 करोड़ रुपये


लखनऊ। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 928 विद्यालयों के लिए 463 करोड़ की पहली किस्त शनिवार को जारी कर दी गई। दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अवसर पर पीमश्री योजना के तहत बजट जारी किया गया है।

एनईपी की अवधारणा के अनुसार योजना के तहत चयनित प्रदेश के इन 928 विद्यालयों को उच्चीकृत

928 विद्यालय होंगे योजना में उच्चीकृत, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जारी किया बजट


किया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के 272 प्राथमिक विद्यालय, 570 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 86 इंटर कॉलेज चयनित हैं। इन विद्यालयों में इस राशि से स्मार्ट क्लास, साइंस व मैथ्स लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, पोषण वाटिका, खेलकूद की सुविधा और कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं