तबादले में फिर फंसा पेंच, 69 हजार शिक्षक भर्ती वाले अध्यापक नहीं होंगे कार्यमुक्त
लखनऊ। प्रदेश में तमाम शिक्षकों के तबादले के बावजूद नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने में पेंच फंस गया है।
तबादले में शामिल 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वाले अध्यापकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिया है।
प्रदेश में लंबे समय बाद शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। नई जगह कार्यभार ग्रहण की कवायद चल ही रही थी कि शनिवार को नया आदेश जारी हो गया है। बताते चलें कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत उच्च न्यायालय की ओर से कुछ याचिकाओं में 13 मार्च, 2023 को आदेश दिया गया था, जिसके खिलाफ विशेष अपील की गई है। यह अभी विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश के क्रम में एक जून, 2020 को पुनर्परीक्षण करने पर जनपद आवंटन में परिवर्तन होने की संभावना है। ऐसे में इस प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा
Post a Comment