‘शिक्षा चौपाल’ से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी
लखनऊ,। छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए शुरू किए गए निपुण भारत मिशन के तहत सरकार अब शिक्षा चौपाल लगाएगी। इससे मिशन को न सिर्फ गति मिलेगी बल्कि आम लोगों की शैक्षणिक कार्यक्रमों में भागीदारी भी बढ़ेगी। इसके तहत प्रत्येक महीने समुदाय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षा चौपाल आयोजित कराए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
साथ ही इसके माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी जनभागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह विकासखंड के तीन ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
Post a Comment